आजकल हर कोई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करता है, तो फिर लोग ये सवाल क्यों पूछते है की क्या क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए ? असल में क्रेडिट कार्ड दो धारी तलवार की तरह होता है, ये आपका फायदा भी कर सकता है और नुकसान भी कर सकता है। डरिये मत, आज के इस आर्टिकल में हम यही बात करने वाले है की, क्रेडिट कार्ड क्या है, क्रेडिट कार्ड के फायदे क्या है, नुकसान क्या है और क्या क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? तो चलिए शुरू करते है।
क्रेडिट कार्ड आखिर होता क्या है
क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक का बना हुआ कार्ड होता है, जो बिलकुल आपके डेबिट कार्ड की तरह ही होता है। डेबिट कार्ड में आपके बैंक में जो पैसा होता है उसको आप उस कार्ड के ज़रिये इस्तेमाल करते हो लेकिन क्रेडिट कार्ड में ऐसा नहीं है। क्रेडिट कार्ड आपको किसी बैंक या फिर किसी फाइनेंसियल कंपनी प्रोवाइड करती है जिसमें वो आपको कुछ लिमिट सेट करके देते है जैसे 20000 से लेकर 500000 तक या इससे ज्यादा, ये लिमिट आपके इनकम या फिर क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है। अब आपके क्रेडिट कार्ड में जो पैसा है उसको आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए, बिल पेमेंट या रिचार्ज करने के लिए, लोन के इएम्आई का रीपेमेंट करने करने के लिए, पेट्रोल पंप में फ्यूल डलवाने के लिए या फिर रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए कही भी इस्तेमाल कर पाओगे और हां क्रेडिट कार्ड से आप एटीएम से पैसा भी निकाल सकते हो लेकिन में आपको ये राय दूंगा की आप कभी भी क्रेडिट कार्ड से पैसा मत उठाना क्यों की तब आपको उस उठाये हुए पैसे पर भारी ब्याज देना पड़ेगा।
क्रेडिट कार्ड का पैसा कैसे चुकाएं?
क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के बाद सबसे बड़ी जो दिक्कत आती है वो है कार्ड का पैसा वापस करना। तो चलिए जानते है कि आखिर कैसे हम क्रेडिट कार्ड का पैसा इस्तेमाल करने के बाद वापस कर सकते है।
जब आप क्रेडिट कार्ड से कुछ खरीदते है तो उसके बाद आपको 20 दिन से 50 दिन का वक्त मिलता है उस खर्च किए हुए पैसे को चुकाने के लिए।
मान लीजिए आपने महीने के 5 तारीख को अपने कार्ड से कुछ खरीदारी करते है और आपके कार्ड का बिलिंग डेट है 15 तारीख तो आपने जो अपने कार्ड से खर्चा किया उसका बिल 15 तारीख को बनेगा, बिल बनने के बाद आपको 15 से 20 दिन का अतिरिक्त समय मिलता है उस वक्त आपको अपने कार्ड का पैसा चुकाना होगा।
बिल जेनरेट होने के बाद आप गूगल पे, फोन पे या फिर जिस बैंक में आपका कार्ड है उस बैंक के ऐप से क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कर पाएंगे।
एक बात याद रखना क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करते वक्त आपको हमेशा क्रेडिट कार्ड का फुल पेमेंट करना है, पेमेंट करते वक्त आपको दो ऑप्शन मिलेगा, मिनिमम ड्यू और फुल पेमेंट, अगर आप मिनिमम ड्यू के जरिए पेमेंट करते हो तो आपको आपके खर्चा किए गए पैसे का 10% से 15% देना होगा और जो बाकी पैसा रहेगा उसपर आपको भारी ब्याज देना पड़ेगा, तो जब भी आप क्रेडिट कार्ड का पेमेंट करे तो हमेशा फुल पेमेंट ही करे।
क्या क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?
अब आते है सबसे बड़े सवाल की और क्या क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए? या फिर क्रेडिट कार्ड लेने से हमे क्या फायदा होता है?
- इमरजेंसी में मदत: अगर आपके पास एक क्रेडिट कार्ड होता है तो आपको इमरजेंसी में काफी मदत मिल सकती है। सोचिये आप कही पे घूमने गए और वहां आपका सारा पैसा ख़त्म हो गया तब आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हो और जब बिल जेनरेट होगा तो उसको आसानी से चुका सकते हो।
- रिवार्ड्स और कैशबैक: लगभग सारे क्रेडिट कार्ड्स से आजकल रिवार्ड्स और कैशबैक मिलता है। अगर आप एक अच्छा क्रेडिट कार्ड चुनते हो तो हर खरीदारी पर आपको अच्छा रिवार्ड्स और कैशबैक मिल सकता है। और आजकल तो ऑनलाइन सेल जैसे फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज या फिर अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल जैसे सेल में क्रेडिट कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलता है।
- फाइनेंशियल प्लानिंग: क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप अपने खर्चे को और भी बेहतर तरीके से मैनेज कर सकते हो। साथ ही टाइम पर पेमेंट करके आप अपना क्रेडिट स्कोर को भी बेहतर बना सकते हो।
- ईएमआई की सुविधा:अगर आप कोई महंगी चीजें खरीदना चाहते है लेकिन आपके पास पैसा नहीं है तो आप क्रेडिट कार्ड की मदद से उस चीज को खरीद सकते हो और उसके बाद अपने कार्ड से मासिक किस्तों में उसका पेमेंट कर सकते हो।
क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या है ?
- फिजूलखर्ची को बढ़ावा: क्रेडिट कार्ड एक मायाजाल की तरह है, अक्सर लोगों को लगता है क्रेडिट कार्ड में जो पैसा है वो उनके खुदका है और इस झांसे में आकर लोग अपने कार्ड से मन चाहा खर्चा करते है और उधारी की जाल में फंसते चले जाते है, आपको अपने क्रेडिट कार्ड से उतना ही स्पेंड करता है जितना आप महीने के अंत में चुका सके।
- पेनल्टी का नुकसान: यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड का पेमेंट टाइम पर नहीं करते हो तो आपको बड़े अमाउंट का पेनल्टी देनी पड़ती है तो अगर आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको हमेशा टाइम पर ही पेटेंट करना होगा।
- कैश विथड्रॉ पर चार्ज: अगर आप अपने कार्ड का इस्तेमाल करते एटीएम मशीन से कैश विथड्रॉ करते हो तो आपको भारी मात्रा में ब्याज देना पड़ेगा इसलिए जहां तक हो सके आप अपने कार्ड का इस्तेमाल ऑनलाइन शॉपिंग और ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए कीजिए।
- मिसयूज होने का डर: अगर आपका कार्ड गुम जाता है तो आपके कार्ड का मिसयूज होने का काफी ज्यादा खतरा होता है, बीते दिनों काफी ऐसे केसेज सामने आया है जिसमें लोगों के क्रेडिट कार्ड से स्कैमर्स से पैसा लुट लिया। इसलिए अगर आप क्रेडिट कार्ड गुम हो जाता है तो आपको उसे तुरंत ब्लॉक करवाना होगा।
यह भी पढ़े:
- म्यूचुअल फंड क्या है? संपूर्ण जानकारी हिंदी में
- हाथ में पैसा नहीं रुकता, क्या करें? जानिए प्रभावी उपाय और सुझाव
निष्कर्ष (Conclusion)
क्या क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए?
जी हां, क्रेडिट कार्ड लेना फायदेमंद है यदि आप इसे अच्छे से इस्तेमाल करते हो तो, लेकिन अगर आपने क्रेडिट कार्ड को सही से इस्तेमाल नहीं किया तो आने वाले टाइम में ये आपको कर्ज की जाल में डूबा भी सकता है, इसलिए ज्यादा आपको क्रेडिट कार्ड पर डिपेंड नहीं होना चाहिए, जितनी आपको क्रेडिट कार्ड पर लिमिट मिलती है, अगर हो सके तो उसका 30% तक ही इस्तेमाल करे, इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का पेमेंट आपको ड्यू नहीं करना चाहिए, अगर आप क्रेडिट कार्ड का पेटेंट ड्यू करते हो तो आपको भारी ब्याज का सामना करना पड़ सकता है और आपका क्रेडिट स्कोर भी डाउन हो जाएगा और क्रेडिट स्कोर डाउन होने से आपको भविष्य में लोन मिलने में काफ़ी दिक्कत हो सकती है।
उम्मीद है इस आर्टिकल में आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है। में आपके हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हूं।
हर रोज़ नई नई अपडेट पाने के लिए यहाँ क्लिक करके आप हमारे Whatsapp चैनल को फॉलो करे ताकि ज़िन्दगी में कभी पैसो को लेकर चिंता ना करना पड़े।